अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने आसन्न विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया । बच्चों ने रैली निकालकर आसपास के गांव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया । रैली को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एम पी तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
जानकारी के अनुसार शहर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल प्रबंधन भारत निर्वाचन आयोग, जिला प्रशासन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर मतदान के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है । मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 19 फरवरी को विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । जागरूकता रैली को प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली आस-पास के गांव में जाकर वहां के लोगों को मतदान के महत्व तथा मतदान न करने से होने वाले समस्याओं के विषय में जानकारी दी । प्रबंध निदेशक डॉ तिवारी ने बताया कि मतदान से ही एक अच्छे नेता का चुनाव होता है, जो अपने प्रदेश की सरकार बनाते हैं और अपने क्षेत्र का विकास करते हैं ।
उन्होंने कहा की जनपद के सभी मतदाता 3 मार्च को अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान केंद्र पर पहुंचकर अवश्य करें । एक एक वोट अमूल्य है और आपके वोट से ही सरकारें बनती हैं । उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि सभी लोग चुनाव आयोग तथा सरकार से बायोमेट्रिक द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान कराने की अपील जरूर करें ताकि लोग घर बैठे भी या अलग-अलग स्थानों से अपने मताधिकार का प्रयोग करके एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव कर सके । उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को एक महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में मना कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें । जागरूकता रैली के समय सह निदेशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, प्रधानाचार्य संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे, राघवेंद्र त्रिपाठी, अशोक कुमार शुक्ला, एके तिवारी, टीएन शुक्ला, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, आकृष्ट शुक्ला, डीडी पांडे, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्र, अशोक चौहान, वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला मौजूद थे ।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ