अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय पर प्रियंका गांधी ने रोड शो करके अपनी ताकत का एहसास कराते हुए कॉग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन मांगा ।
जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी का हेलीकप्टर अपने निर्धरित समय से लगभग आधे घण्टे बिलम्ब से स्वंत्रत भारत इंटर कॉलेज फील्ड में उतरा ।
तुलसीपुर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने खुले कार में हाथ हिलाते हुए काँग्रेस प्रत्याशी दीपंकर सिंह के लिए जन समर्थन मांगा।
उनके साथ मे काँग्रेस प्रत्यशी दीपंकर सिंह भी थे। उनका काफिला नगर के नई बाजार चौक बलरामपुर चौराहा, हरैया चौराहा होते हुए शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर पहुँची, जहाँ पर माथा टेकने के बाद लाल चौराहा, हनुमान गढ़ी चौराहा होते हुए पुनः स्वंत्रत भारत फील्ड में पहुँचकर लगभग पाँच बजे हेलीकप्टर में बैठकर प्रस्थान कर गई।
रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने हाथ जोड़कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील किया तथा हाथ हिलाकर रोड के किनारे खड़े लोगों का अभिवादन किया ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ