रजनीश/ज्ञान प्रकाश
गोण्डा (ब्यूरो)। जनपद में विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम समय तक मतदाताओं में उत्साह देखा गया।
करनैलगंज क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर रविवार को दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपना दम दिखाया। लोकतंत्र की मजबूती तय करने को वे भी मतदान केंद्रों पर पहुंचने से नहीं हिचके।
कोई ठेला पर बैठकर तो कोई परिवारीजनों के सहारे से बूथों तक पहुंचा। मतदान के बाद ऐसे सभी लोगों के चेहरे पर सुकून का भाव साफ-साफ दिख रहा था।
भारतीय लोकतंत्र की मजबूती शायद कुछ ऐसे ही दृश्यों के चलते पूरी दुनिया में जानी जाती है।
दरअसल रविवार की सुबह जब करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई तो इसमें भागीदारी के लिए बड़ी तादाद में दिव्यांगों व वृद्ध जन की भी भागीदारी सामने आयी।
यूं तो लगभग सभी चुनावों में ऐसे लोग अपनी भागीदारी तय करते आए हैं लेकिन इस बार चुनाव आयोग व प्रशासन द्वारा मत-प्रतिशत बढ़ाने के प्रयासों के चलते भी बड़ी तादाद में दिव्यांग व वृद्ध वोटर अपने-अपने मतदान केंद्रों तक पहुंचे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय करनैलगंज में 85 वर्षीय बालूगंज निवासिनी सुंदरपति को धर्म रक्षा सेतु के संस्थापक आयुष सोनी ने अपने गोद में लाकर वोट डलवाया।
वहीं सकरौरा पश्चिमी निवासी 60 वर्षीय अधेड़ कुन्ना पुत्र खालिक का वोट डलवाने उनके परिजनों ने ठेला पर बैठाकर लाया।
इसी प्रकार जिले भर में तमाम दिव्यांग व बुजुर्गों ने मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ