अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर में मतदान प्रतिशत को कराने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न विद्यालय भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।
जिला मुख्यालय का सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार लोगों से मतदान के लिए अपील कर रहा है ।
शनिवार को विद्यालय के छात्र छत्राओं ने नाटकों के माध्यम से लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने के लिए अपील किया ।
26 फरवरी को अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए मतदाताओं में मतदान के लिए जागरूकता की अलख जगाने के उद्देश्य से सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा वीर विनय चौराहे पर मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत एक नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा की गई।
नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा लोगों को मतदान की शक्ति से परिचित करवाने का प्रयास किया गया।
उपस्थित जनमानस से 3 मार्च को होने वाले विधानसभा मतदान हेतु शत प्रतिशत वोट करने की अपील की गई।
प्राचार्य डॉक्टर नीरू टंडन के मार्गदर्शन में इस नुक्कड़ नाटक रूपी मतदाता जागरूकता अभियान का सफल मंचन वीर विनय चौराहा पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर रामचंद्र एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंदराम की उपस्थिति में किया गया। विद्यालय निदेशक सुयश कुमार एवं सह निदेशका सुजाता आनंद ने भी जनपद बलरामपुर के मतदाताओं से मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की।
मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ प्रातः 11:00 प्राचार्य डॉक्टर नीरू टंडन के दिशा निर्देशन में मुख्य अतिथि रामचंद्र बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया।
विद्यालय अध्यापक संजय तोमर द्वारा उद्घोषक की भूमिका निभाई गई। सुयोग्य जनप्रतिनिधि के चुनाव में मतदान के महत्व का संदेश लिए एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसका शीर्षक मतदान हमारा अधिकार रहा।
नुक्कड़ नाटक में आराध्य साहू, छवि, वंशिका, जानवी, अपर्णा, त्रिदेव, आदर्श दीप, देवांश, सौरभ, दीपक तिवारी, नीलेश प्रताप, हर्षवर्धन शिवनंदनसिंह, प्रियांशी यादव, विकास गुप्ता, निधि पटेल, गरिमा चौधरी, अनु कुमारी, हिमांशी, परमानंद, ऋषभ पटेल, ऋषभ मिश्रा, प्रशांत, मनकीरत सिंह ने अपनी अपनी सराहनीय भूमिका निभाई जिसे सभी के द्वारा सराहा गया ।
कार्यक्रम में पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम एवं राजकीय इंटर कॉलेज केे प्राचार्य चंदन पांडे द्वारा लोगों को मतदान करने की शपथ दिलवाई गई।
नुक्कड़ नाटक मंचन के उपरांत विद्यालय निदेशक सुयश कुमार ने विद्यालय प्रशासन के सहयोग एवं इस मुहिम में हिस्सेदारी के लिए आभार प्रकट किया। विद्यालय अध्यापक हर्षित श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के प्रमुख प्रभारी रहे।
नुक्कड़ नाटक के सफल मंचन में विद्यालय समन्वयक राजेश जयसवाल के अतिरिक्त लईक अंसारी, आबिर बासु ,श्रीमती भावना तिवारी, कंचन मिश्रा, संजय सिंह तोमर व ध्रुव सिंह यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीरू टंडन द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता हेतु इस नुक्कड़ नाटक की श्रृंखला आगामी दिनों में जगह-जगह होती रहेगी ।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ