अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बड़ा परेड ग्राउंड में आयोजित समाजवादी पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए किए ।
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को हार के बाद उल्लू लेकर मठ में जाना होगा । उन्होंने सपा सरकार बनने पर रोजगार, पेंशन व बेरोजगारी भत्ता सहित तमाम बड़े बड़े वादे भी किए ।
जानकारी के अनुसार जिले की चारों विधानसभा सीटों पर सपा प्रत्याशियों के लिए जनसभा करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। सभा का आयोजन जिला मुख्यालय के बड़ी परेड ग्राउंड में किया गया था।
अखिलेश जब मंच पर पहुंचे तो उन्होंने परेड ग्राउंड में आई भारी भीड़ को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान पूर्वांचल की राजनीति में दखल रखने वाले कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ विनय कुमार पांडे को अखिलेश यादव ने सपा का साथ देने के लिए धन्यवाद देते हुए पार्टी में शामिल कराया और कहा कि आपके आने से पार्टी और मजबूत हो जाएगी।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जब माइक संभाला तो उनके निशाने पर सीधे उत्तर प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर आए। उन्होंने मंच से करारा प्रहार करते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री राशन के नाम पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता जाग चुकी है वह गुमराह होने वाली नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम न सिर्फ राशन उसके साथ 1 किलो की सरसों का तेल व 1 किलो घी मुहैया कराएंगे।
उन्होंने चारों सीटों पर सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप एक बार सपा प्रत्याशियों को जिताकर विधानसभा भेजिए। सपा सरकार आते ही हम शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को समायोजित करने का काम करेंगे। वर्षो से बड़ी मांग चली आ रही है पुरानी पेंशन भी हमारी सरकार आने पर बहाल करने का काम किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने मंच से बोलते हुए कहा कि रोजगार कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ चुका है लेकिन इस सरकार ने युवाओं को कुछ नहीं दिया। समाजवादियों ने जो लैपटॉप उस दौर में दिया था वह आज भी चल रहा होगा। उन्होंने पुलिस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने जब से डायल 100 का नाम 112 कर दिया है तब से पुलिस बेईमान हो गई है, उन्होंने कहा की एक आईपीएस अफसर महीनों से फरार चल रहा है लेकिन हमारी पुलिस उसे ढूंढ तक नहीं पा रही है।
उन्होंने कहा अब तक सबसे ज्यादा हिरासत में मौत का आंकड़ा उत्तर प्रदेश में है और यह सिर्फ वसूली के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री को सुबह उठकर शीशा देखना चाहिए उन्हें पता चल जाएगा कि दंगेश कौन है। उन्होंने कहा 4 चरणों में इनकी गर्मी निकल गई है, पांचवें और छठे चरण में आपको निकालनी है।
सभा के दौरान पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव, चारों विधानसभा के प्रत्याशी, विनय कुमार पांडेय, पूर्व विधायक जगराम पासवान, पूर्व विधायक मसहूद खान सहित सपा के तमाम नेता व मंच के सामनेे सैकड़ोंं लोग मौजूद थे ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ