रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के झामपुरवा गाँव के बगल झाड़ी में छे महीने से एक अजगर लगातार निकल रहा है जिससे गाँव के लोग सहमे हुए है
लगभग25फिट का अजगर कभी भी किसी जानवर य गाँव के लोगो पर हमलावर हो सकता है शिकायत कयी बार की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत धौरहराघाट के मजरा झामपुरवा गाँव के बगल झाड़ी में एक अजगर लगातार निकलकर गाँव में घुस जाता है जिससे गाँव के लोग सहमे हुए है और डर के कारण पूरीरात लाईट व टार्च जलाकर पहरा देते है।
कई बार बनविभाग व डायल112पर शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई और लगभग25फिट का अजगर गाँव के बगल झाड़ी में अमन चैन से रह रहा है जो कभी भी खतरनाक रूप अख्तियार कर सकता है जिससे सभी लोग परेशान है गाँव के गिरजेश कुमार मिश्र ने बताया की जहाँ अजगर रहता है ।
वही गाँव के लोग अपने पशुओं को बाँधते है व बच्चे खेलते रहते है जिससे गाँव के लोग भयभीत है । डायल112 व वनविभाग की टीम मौकेपर पहुँची लेकिन पकड़ नही पाई और वापस चली गयी जिसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की है लेकिन कोई कार्यवाही नही होरही है।



How to Play Casino: Easy Guide to playing slots on
जवाब देंहटाएंCasino https://septcasino.com/review/merit-casino/ games https://tricktactoe.com/ are played ventureberg.com/ by 4 players, the average time they take turns is around 14:20. The goyangfc house is divided https://deccasino.com/review/merit-casino/ into three distinct categories: the house