विनोद कुमार
प्रतापगढ़ में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में थाना मांधाता पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के बहरिया मोड़ के पास से 2 व्यक्तियों को 6 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंक के, 2 अदद स्वीप रीडर मशीन व 1 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी दीपक सरोज पुत्र सुरेश सरोज निवासी लाखापुर थाना मान्धाता और अरूण कुमार सरोज पुत्र रामकिशोर सरोज निवासी बहरिया थाना मांधाता ने पूछताछ में बताया कि हम लोग भिन्न-भिन्न बैंक व एटीएम के पास घूमते रहते हैं, और सीधे-साधे व्यक्तियों को देखकर धोखे से उनका एटीएम कार्ड, अपने विभिन्न एटीएम कार्डों से बदल लेते हैं ।
स्वीप रीडर मशीन की सहायता से कार्ड स्वीप कर लेते हैं तथा चोरी से उसका पिन कोड देखकर याद कर लेते हैं और बाद में उनसे पैसे निकाल लेते हैं।
थाना मांधाता की पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजने का दावा कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ