Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बड़ौदा यूपी बैंक बाघराय से 86,000 रुपये लूट का पर्दाफाश,लूट के रुपये,लैपटॉप,मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

गौरव तिवारी       

प्रतापगढ़:पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर  पवन कुमार त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बाघराय अखिलेश कुमार व थाना बाघराय की पुलिस बीते 21 मार्च को हुयी लूट की घटना का मुखबिर और सर्विलांस की सहायता से सफल खुलासा करते हुये इस घटना में संलिप्त अभियुक्त भाष्कर पाठक पुत्र बृजेश पाठक, उम्र-22 वर्ष एंव अनुज पाण्डेय पुत्र उमेशचन्द्र पाण्डेय उर्फ बब्बू पाण्डेय उम्र-32 वर्ष को कल 25 मार्च की रात्रि मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।  


घटना में प्रयुक्त एक तमंचा,2 कारतूस,व मोटर साइकिल तथा लूटे हुये सामान में 15,000 हजार रुपया , लैपटाप बरामद किया गया।


पूरा मामला: पीड़ित जयप्रकाश मिश्र पुत्र गोरखनाथ मिश्र निवासी ग्राम भाव थाना बाघराय 21 मार्च को बड़ौदा यू0पी0 बैंक बाघराय से 86,000 रुपया निकालकर अपने टायनी शाखा भाव चौराहे पर जा रहे थे कि लगभग 12.00 बजे दिन मैधार गांव के सामने एक मोटर साइकिल अपाचे से 3 अज्ञात द्वारा उन्हे रोककर उनका बैग जिसमें 86,000 रुपया नकद, लैपटॉप,मोबाइल, डिवाइस व लैपटॉप के चार्जर, लेन-देन के रजिस्टर चेकबुक तमंचा दिखाकर छीन कर भाग गये थे। 


इनकी तहरीर पर धारा 392 के अंतर्गत 3 व्यक्ति अज्ञात के खिलाफ थाना बाघराय पर पंजीकृत किया गया था।


इस घटना के बाद थाना बाघराय की पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी सदर पवन कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में मौके पर छानबीन शुरू कर दिया था।   


पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति जो फरार है अभियुक्त का रिश्तेदार है उसने बताया कि जयप्रकाश मिश्र जो टाइनी शाखा चलाते है वह बैंक ऑफ बड़ौदा बाघराय से लेनदेन करते है ।


इस जानकारी पर वह लोग इन्हे होली से ही लूटने का प्लान बना रहे थे,परन्तु पुलिस की गश्त व सतर्कता से उन लोगो को मौका नही मिल पाया और इसी तरह बीते 21मार्च को जब बैंक खुली तो वह लोग नीली अपाचे से बाघराय बैंक से ही जयप्रकाश मिश्रा का पीछा करने लगे।



जैसे ही वह अपना पैसा निकालकर भाव चौराहे की तरफ चले तो वह लोग पीछे पीछे उनके साथ चल दिये और मैधार के पास तिराहे पर अपनी मोटर साइकिल अपाचे से जय प्रकाश मिश्र को पीछा कर रोक लिया और तमंचा दिखाकर लैपटाप,मोबाइल,86000 रुपया छीनकर भाव की तरफ भाग गए थे।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे