अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के किड्स जोन में शनिवार को विभिन्न हाउसों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
जानकारी के अनुसार 26 मार्च, को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के किड्स जोन में आजाद हाउस, सुभाष हाउस, गांधी हाउस तथा टैगोर हाउस के बच्चों के बीच इंगलिंश रीडिंग कम्पटीशन कराया गया।
प्रतियोगिता मे कक्षा-1 से सुभाष हाउस प्रथम स्थान, गांधी हाउस द्धितीय स्थान, आजाद हाउस तृतीय तथा चौथे स्थान पर टैगोर हाउस रहा।
कक्षा-2 में गांधी हाउस प्रथम, आजाद हाउस द्धितीय, टैगोर हाउस तृतीय तथा सुभाष हाउस चौथे स्थान पर रहा। कक्षा-3 में आजाद हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्धितीय, गांधी हाउस तृतीय तथा सुभाष हाउस चौथे स्थान पर रहा।
कक्षा-4 में आजाद हाउस प्रथम, सुभाष हाउस द्धितीय, टैगोर हाउस तृतीय तथा गांधी हाउस चौथे स्थान पर रहा। कक्षा-5 से टैगोर हाउस प्रथम, आजाद हाउस द्धितीय, गांधी तथा सुभाष हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
इसी क्रम में ओवर आल आजाद हाउस प्रथम स्थान, टैगोर हाउस द्धितीय स्थान, गांधी हाउस तृतीय तथा सुभाष हाउस चौथे स्थान पर रहा।
कक्षा-नर्सरी, एल0के0जी0, यू0के0जी0 के बच्चों को किड्स जोन मे प्राजेक्टर के माध्यम से एण्ड तथा डब (चींटी तथा बगुला) की स्टोरी दिखायी गयी।
स्टोरी के माध्यम से कक्षा अध्यापिका पूनम चौहान, नीलम श्रीवास्तव तथा किरन मिश्रा ने बच्चों को बताया कि हमें किस तरह एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। बच्चें आज शनिवार के दिन स्टोरी टाइम एक्टीविटी प्रस्तुत करते हुए अत्यन्त प्रसन्न हुये।
छोटे-छोटे बच्चे अपनी तोतली आवाज में एण्ड तथा डब की स्टोरी सुनाये। अंत मे विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि हमें बच्चों की हिन्दी तथा अंग्रेंजी उच्चारण पर अत्यन्त ध्यान देना आवश्यक है।
बच्चा अगर पढना सीख लिया तो वह लिखना भी सीख जायेगा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, अध्यापकगण नीलम श्रीवास्तव, पूनम चौहान, किरन मिश्रा, नेहा श्रीवास्तव, राजमणि तिवारी, उर्वशी शुक्ला, प्रियंका शुक्ला, रूबी त्रिपाठी, लता श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव तथा ए0के0 तिवारी सहित कई अन्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ