मनकापुर पुलिस को दिए गए तहरीर में टिकरी रेंज के वनरक्षक योगेश प्रताप मिश्रा ने आरोप लगाया है कि वह टिकरी रेज गोण्डा का प्रभाग लिदेहना बीट पर वनरक्षक के पद पर कार्यरत है ।
शनिवार को समय 5 बजे लिदेहना जंगल में गश्त पर था कि देखा कि मालिक राम पुत्र राम अजोर जगल में लकड़ी काट रहा था।
जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह मौके से भाग गया।भागते समय गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
उसके बाद मनकापुर थाना क्षेत्र के लिदेहना ग्रँट गांव निवासी सर्वेश सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह पुत्र राम अजोरे पुत्र राम लाल व मालिक राम पुत्र राम अजोरे ने आकर
लिदेहना चौकी का दरवाजा व कुन्डी भी तोड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी ।
पीड़ित का यह भी आरोप है कि पीड़ित के मोबाइल पर सर्वेश सिंह के मोबाइल से फोन कर जान से मारने की धमकी दी।
मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ