अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर मे तहसील उतरौला क्षेत्र के कोटेदारों ने गोदामों से गल्ला समय पर उठान न होने की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा को सौंपा है।
जानकारी के अनुसार दिए गए पत्र में कहा है कि गोदामों से सभी कोटेदारों को समय से गल्ला नहीं मिल रहा है।
वहीं पर कभी चावल तो कभी गेंहू आता है जिससे सभी कोटेदारों को दोहरा भाड़ा देना पड़ता है।कोटेदारों ने पिछले पांच माह से कमीशन व बाल पोषाहार का भाड़ा न मिलने की शिकायत करते हुए कहा कि मजबूरी वश हमको अपने घर से पैसा लगाकर वितरण करना पड़ता है, जिससे कोटेदारों में काफी रोष है।
कोटेदारों ने कहा है कि यदि हम लोगों को कमीशन व भाड़ा नहीं दिया गया तो हम समस्त कोटेदार गल्ला का उठान नहीं करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी एबीटी की होगी।
इस मौके पर दिलीप कुमार, राजू गुप्ता, जीवन लाल यादव, इसरार अहमद, अर्जुन कुमार, गीता देवी, भोले प्रसाद , राम कुमार व अनूप चन्द सहित कई अन्य कोटेदार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ