Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम ने की बैठक

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। एसडीएम ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उप जिलाधिकारी हीरालाल की अध्यक्षता में गुरुवार को तहसील सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से सम्बंधित ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित हुई। 


जिसमें 2 से 30 अप्रैल तक चलाये जाने वाले विशेष अभियान के विभिन्न विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। 


एसडीएम हीरालाल ने स्वास्थ्य विभाग को सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर नोडल विभाग के रूप में काम करने का निर्देश दिया। 


फ्रंट लाइन वर्कर को  एएनएम के माध्यम से प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने, बुखार सहित सम्बन्धित बीमारी से ग्रसित रोगियों, कुपोषित बच्चों, क्षय रोग के लक्षण युक्त रोगियों की सूची तैयार करने, संचारी रोग व दिमागी बुखार से ग्रसित लोगों की लगातार निगरानी करने, संचारी रोग व कोविड की जांच की व्यवस्था करने, रोगियों को निःशुल्क वाहन मुहैया कराने, प्रचार प्रसार की व्यवस्था करने, लार्वा रोधी गतिविधियों के साथ आवश्यकतानुसार फॉगिंग कराने, कुपोषित बच्चों का उपचार कराने, दिव्यांग कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार व राशन उपलब्ध कराने, ग्राम प्रधान व कोटेदार से मदद लेकर टीकाकरण से इनकार परिवार के सदस्यों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। 


उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल से मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत वंचित लोगो का अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जाना है। 


जिसके लिये सम्बंधित विभागों का सहयोग अपेक्षित है। खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्यपाल सिंह, मुख्य सेविका कलावती, प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार यादव, बीसीपीएम सुरेंद्र कुमार यादव, पंकज उपाध्याय, मनीष कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे