Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:लाइफ़ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया राज्य शाखा के तुलसीपुर इकाई द्वारा लंबे समय से प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से कार्य करने वाली संस्था यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की तुलसीपुर इकाई को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। 


वहीं रक्तदानी यूथ हॉस्टल एसोसिएशन आफ इंडिया तुलसीपुर इकाई के चेयरमैन आलोक अग्रवाल को अंतरराष्ट्रीय संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एन्ड एक्टिविस्ट्स (निफा) द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।



जानकारी के अनुसार 26 मार्च को लखनऊ स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर में भव्य कार्यक्रम आयोजित करके उत्तर प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि ए.डी.जी.पी. उत्तर प्रदेश बिनोद कुमार सिंह (आई.पी.एस.) द्वारा पुरस्कार स्वरूप सर्टिफिकेट, मेडल एवं मोमेंटो भेंट किया गया। 


साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में निफा के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू, कैप्टन (रिटायर्ड) राहुल तिवारी, शोभित जायसवाल (डायरेक्टर, नार्थ स्टार हॉस्पिटल), गुरमीत सिंह सचदेवा (वाइस चेयरमैन, निफा), प्रभात चतुर्वेदी (पूर्व अध्यक्ष, हिंडाल्को), कुंदन तिवारी (अध्यक्ष, निफा, झारखंड) इस भव्य समारोह में उपस्थित रहे। अवार्ड व पुरस्कार मिलने के पश्चात आलोक अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष कोरोना काल में 23 मार्च 2021 को शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीद दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण भारत में निफा संवेदना अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविरों का आयोजन कराया गया था, जिसमें सम्पूर्ण भारत में 1476 रक्तदान शिविरों का आयोजन करके कुल 1.27 लाख रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 97744 यूनिट रक्त एकत्र हुआ था। इस अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा करते हुए एक संदेश भी राष्ट्र के नाम दिया "नशा नहीं, रक्तदान करें"। 


इस संवेदना अभियान के उत्तर प्रदेश राज्य के कोऑर्डिनेटर रहे लखनऊ निवासी संजय पांडे और हिंडालको रेणुकुट निवासी दिलीप कुमार दुबे जिनके नेतृत्व में लगभग पूरे प्रदेश में 392 स्थानों पर शिविर आयोजित कर लगभग 18000 यूनिट रक्त संग्रह हुआ था। 


उन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल होने पर बलरामपुर जनपद के समस्त रक्तदानियों, सम्मानित जनता एवं संस्था से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े सभी साथियों तथा स्थानीय ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ़ हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनके अथक सहयोग से यह अवसर प्राप्त हो सका। 


पुरस्कार के प्राप्त करने पर बधाई व शुभेच्छाएँ देने वालों में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के चेयरमैन जय प्रकाश शर्मा, सचिव विजय भूषण जायसवाल, कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, इकाई तुलसीपुर के सचिव संदीप उपाध्याय, कोषाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, सी. टी. सी. एस. एन. जी. ओ. लखनऊ के फाउंडर अध्यक्ष मनोज कुमार, कोफाउंडर डॉ रीतू यादव, सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अर्चना पाल, मीडिया प्रमुख निधि श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रमुख संजय जैन, ब्लड बैंक बलरामपुर के सी. पी. श्रीवास्तव, अशोक पांडे, हिमांशु तिवारी, नीरज श्रीवास्तव सहित विभिन्न संस्थाओं के सदस्य व आमजन शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे