पँश्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) देवीपाटन मण्डल के प्रत्येक गांव में कीर्ति स्तंभ स्थापित हो व हर एक प्राथमिक विद्यालयों में समाज के लिए मील पत्थर बने पुरातन छात्र-छात्राओं का नाम व उनकी उपलब्धि अंकित हो।
इस प्रयास से ना केवल वर्तमान पीढ़ी पूर्ववर्तियों से प्रेरित होंगी, और लोगों का जड़ों से रचनात्मक जुड़ाव भी सुनिश्चित होगा।
साथ ही उस पीढ़ी से प्राथमिक विद्यालयों का गौरव विभूषित होगा जो कभी ऐसे ही विद्यालयों से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के प्रतिमान गढ़ रहे है।
इसके लिए मैंने विश्नोहरपुर में स्कूल चलो अभियान के दौरान गोण्डा के सीडीओ से इस सुझाव पर बात कर अमल करने आह्वान किया जो उन्होंने मेरे इस सुझाव और प्रयास का सराहना कर जल्द शुरू करने आश्वासन दिया,
और आज गोण्डा विकास भवन सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में प्रमुखता से इस सुझाव पर अमल करने को अपने सहयोगियों, संबंधित अधिकारियों को आह्वान करूँगा।
उक्त बाते कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पैतृक आवास के प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों से मुलाकात दौरान बताया ।
सांसद के इन प्रयासों की लोग प्रशंसा कर रहे है इस दौरान पालिकाध्यक्ष नवाबगंज डा सत्येंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाबगंज,प्रधान महंगूपुर संतोष उर्फ कक्के पांडेय लालजी सिंह सोनू सिंह सुशील पांडेय हरनाम सिंह