नवाबगंज:ग्राम प्रधान के पत्नी का हार्टअटैक से निधन, शोक की लहर

पं श्याम त्रिपाठी

नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव के प्रधान दुर्गेश पांडे की धर्म पत्नी ललिता पांडे उम्र 35  का शनिवार को हृदयाघात से निधन हो गया। जिससे परिवार के साथ गांव में शोक की लहर फैल गयी। 


ग्राम सभा के प्रधान दुर्गेश पांडे की माली शुक्रवार की देर रात व शनिवार की सुबह वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहे थे अचानक उनकी पत्नी का स्वास्थ फूलने लगा और जब तक हम लोग उनको इलाज के लिए नहीं ले जाते अयोध्या में पहुंचते ही उनका निधन हो गया।


 इस घटना से क्षेत्र के आसपास के लोगों ने प्रधान के पैतृक आवास पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढेरों बधाइयां झालर बनाने वाले पर दर्जनों गांवों के जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।


इस मौके पर भाजपा विधायक और सूबे के पूर्व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री,भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद तिवारी,प्रधान कोल्हमपुर अमरनाथ पांडे,इंद्र भूषण पाठक अभिषेक सिंह अंकित,डॉ हाफिज अली,शेरा भैया, पूर्व प्रधान टिंकू सिंह , लल्ला मिश्रा, राम भवन वर्मा, आनंद दूबे सहित तमाम जनप्रतिनिधि और अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने