करनैलगंज में बिजली विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी



रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। बिजली की आपूर्ति भले न मिलती हो मगर बिजली विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। 


बिजली विभाग ने एक सप्ताह पूर्व सौ दिन के लिए चेकिंग अभियान शुरू किया। जिसमें अबतक दो दर्जन से अधिक लोगों का भार बढ़ाने के साथ भारी वसूली भी गई। 


विद्युत वितरण उपखण्ड करनैलगंज अंतर्गत सात विद्युत उपकेंद्र संचालित हैं। जिसमे करनैलगंज टाउन, करनैलगंज ग्रामीण, कटरा बाजार, कटरा बाजार ग्रामीण,  डूबहा बाजार, बालपुर व भँभुआ सामिल हैं। उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि अवर अभियंता आरिफ खान, सूरज प्रसाद, अनय साहनी व अवर अभियंता संजीव कुमार नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 


जिसमें बिजली की चोरी करते पकड़े जाने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुये अन्य कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 


उन्होंने बताया कि अवर अभियंता आरिफ खान के टीम में चंद्रभान मौर्य, रोहित गुप्ता, कलीम खान, सर्वेश कुमार व कुछ संविदा कर्मचारी सामिल हैं। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में 3 दर्जन उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाते हुये 15 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। 


साथ ही 15 लाख रुपये की बकाया वसूली भी की गई है। इसी तरह सभी टीमे कार्य कर रही है। यह अभियान लगातार 100 दिन तक चलता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने