रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पानी तलाश में गांव की तरफ भटक कर आये एक हिरन को कुत्तों ने नोचकर मार डाला।
कोतवाली करनैलगंज के अंतर्गत बरगदी के पास एक प्यासा हिरन पानी की तलाश में गांव की तरफ आ गया।
हिरन को देखते ही कुत्तों का झुंड उस पर टूट पड़ा और घायल कर दिया। गांव वालों ने मिलकर किसी तरह हिरन को बचाया।
गांव वालो की सूचना के बाद भी वन दरोगा अशोक पाण्डे व पशु अस्पताल के चिकित्सक घंटो बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचे। भंभुआ के पशु डॉक्टर त्रिवेणी द्वारा तुरंत वैक्सीनेटर सनोज अवस्थी को भेजकर इलाज करवाया।
मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। बाद में पहुंचे वन विभाग के कर्मी हिरन का शव लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गए।
Tags
gonda