पंश्याम त्रिपाठी
मनकापुर(गोंडा)।एक ही मनकापुर कोतवाली में वर्षो से जमे वाहन चालक द्वारा एक विशेष समुदाय की एक पक्षीय मदद करने के आरोप को लेकर पूर्व प्रधान ने बुधवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उचित कार्यवाई करने की मांग की है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दिनकर पुर ग्राम के माजरा भैंसहवा गांव निवासी पूर्व प्रधान संदीप सिंह पुत्र अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा ही कि कोतवाली मनकापुर में मो• जैद प्रभारी निरीक्षक के वाहन का पिछले आठ वर्षों से चालक पद पर कार्यरत है।
जबकि शासन के गाइडलाइन के हिसाब से कोई भी व्यक्त एक ही थाना में तीन वर्ष से अधिक नही रह सकता है, फिर किस नियम के अर्न्तगत यह चालक पिछले आठ वर्षों से एक ही थाना पर कार्यरत है।
इनके लगातार एक ही थाना पर बने रहने से अपने प्रभाव से अपने समुदाय विशेष की पैरोकारी करता है।
इस मामले में ग्रामवासियों का आरोप है कि मुख्य मार्ग है जो गांव से होते हुये मन्दिर व कब्रिस्तान तक जाती है।
विपक्षीगण सार्वजनिक मार्ग पर नींव डालकर समस्त ग्रामवासियों का एकमात्र रास्ता बन्द कर रहे है। जिसमे अपने समुदाय के होने के नाते चालक मोहम्मद जैद ऊक्त लोगो की मदद कर रहे हैं।
जिससे एक समुदाय न्याय पाने से वंचित रह जाता है। चूंकि एक समुदाय विशेष पहले से ही सरकार के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रषित है।
ऐसे में इस व्यक्ति के आचरण एवं अपने समुदाय के प्रति लगाव से समाज का बहुसंख्यक तबका पीड़ित हो रहा है।
अतः मो. जैद ड्राइवर कोतवाली मनकापुर को न्यानहित, समाज एवं समुदाय हित मे संबधित थाने में अन्य किसी थाना में भेजे जाने की नितान्त आवश्कता है।
इसलिए जांच करवाकर उचित कार्यवाई करना न्यायहित में सर्वोपरि है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ