रवि कांत द्विवेदी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने विकास विभाग में सांसदों एवं विधान मण्डल के सदस्यों से प्राप्त पत्रों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद स्तर पर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को नोडल अधिकारी नामित कर दिया है और निर्देशित किया है कि प्रत्येक त्रैमास की वांछित सूचनायें सम्बन्धित कार्यालय से संकलित कर निर्धारित प्रारूप पर शासन के संसदीय कार्य विभाग के संसदीय शिष्टाचार/पत्राचार कार्यान्वयन अनुभाग (कक्ष संख्या-18 बी0) नवीन भवन, लखनऊ को उपलब कराना सुनिश्चित करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ