रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज में रोवर्स रेंजर्स का पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हुआ।
21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरबी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रोवर्स एंड रेंजर्स द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इसके उपरांत कैम्प के प्रतिभागियो को प्राचार्य ने प्रतिभागियों को समाज में स्काउट की भूमिका तथा महत्व को बताया।
जिला स्काउट कमिश्नर ज्ञानेश ने एक अच्छे स्काउट अथवा गाइड बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर वीपीएड विभाग के विभागाअध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रवक्ता अमित सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, उमेश पाठक, जिला स्काउट कमिश्नर ज्ञानेश, अन्तिम सिंह प्रवक्ता गृहविज्ञान, अनुज आदि उपस्थित रहे।