प्रधान का गजब कारनामा:गाँव का विकास कराने वाले ग्राम प्रधान अब करवा रहे है विवाह विच्छेदन

बीपी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला

मुजेहना, गोंडा:विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पूरे सिधारी के ग्राम प्रधान अपनी जिम्मेदारियों को लांघते हुए न्यायिक फैसले भी सुनने लगे है।


 वैसे तो आये दिन ग्राम प्रधानो का कोई न कोई कारनामा देखने सुनने को मिल ही जाता है किन्तु इस बार जो कारनामा पूरे सिधारी के ग्राम प्रधान सूर्यपाल पाण्डेय ने कर दिखाया है वो सबके बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।


दरअसल  बाबागंज क्षेत्र की एक लड़की का विवाह सहजाजोत पूरे सिधारी रहने वाले युवक के साथ आठ वर्ष पूर्व हुआ था।


परिवारिक कलह के चलते आये दिन विवाद होने की वजह से ग्राम प्रधान तथा गाँव वालों के मध्य दोनों का विवाद रखा गया जहां पति पत्नी के बीच सामंजस्य न होने की वजह से ग्राम प्रधान ने दस रूपये के स्टाम्प पर दोनों का विवाह विच्छेदन करा दिया।


 स्टाम्प पर गवाह के रूप में कन्या पक्ष की तरफ से चार लोगों ने तथा वर पक्ष की तरफ से पांच लोगों ने हस्ताक्षर बनाये हैं साथ ही ग्राम प्रधान ने अपना हस्ताक्षर मोहर लगा कर विवाह विच्छेदन को स्वीकृति दे दी है।


सोशल मिडिया तथा व्हाट्सप्प ग्रुपों में विवाह विच्छेदन का ये स्टाम्प पेपर तेजी से वायरल किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने