संजय कुमार यादव
बभनजोत गोण्डा: कम्पोजिट विद्यालय केशव नगर ग्रांट भिरवा में ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा वा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्कूल चलो रैली को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय में ही कराएं।
उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है।
साथ ही साथ बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक ड्रेस बैग ,जूता ,मोजा और दोपहर में एमडीएम के तहत भोजन की व्यवस्था की गई है।
इसलिए इन सुविधाओं के तहत आपके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे खंड शिक्षा अधिकारी लवकुश कुमार ने कहा कि विकासखंड बभनजोत के प्रत्येक विद्यालयों में अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जा रही है ।
हमारे शिक्षकों के द्वारा शिक्षा व्यवस्था में लगातार सुधार किया जा रहा है। नई शिक्षा तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।
हमारे विकासखंड में पांच ए आर पी( एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) है जिनके द्वारा लगातार विद्यालयों में पहुंचकर शैक्षणिक सपोर्ट किया जा रहा है। जहां भी शिक्षकों की कोई भी शैक्षणिक संबंधी समस्या होती है उसका उनके द्वारा निराकरण भी किया जाता है।
इस अवसर पर ए आर पी रामविलास वर्मा, जावेद कमर ,हक़ीक़उल्लाह, संत कुमार वर्मा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार वर्मा ,राहुल कुमार वर्मा ,अखिलेश कुमार सहित समस्त स्टाफ व एसएमसी अध्यक्ष ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि बंटी सिंह सहित ब्लॉक से तमाम अध्यापक मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ