अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में कोतवाली नगर पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान तहत मंगलवार को गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस व महिला सुरक्षा तथा सुरक्षा के लिए बनाए गए विभिन्न नियमों के विषय में जानकारी दी ।
पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्र के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे के नेतृत्व में मिशन-शक्ति अभियान के अंतर्गत गल्स इंटर कॉलेज में आरक्षी राममिलन राजपूत, महिला आरक्षी पूजा, सुनीता वर्मा व महिला आरक्षी सीमा सिंह द्वारा सभी छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया गया ।
विद्यालय में मौजूद छात्राओं को वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी आपातकालीन 112, एबुलेंस सेवा 108, महिला हेल्पलाइन 181 व साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के विषय में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया ।
Tags
खबरे