Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:बच्चों ने धूमधाम से मनाया दुर्गाष्टमी




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के बच्चों में वसंतीय नवरात्र के दुर्गा अष्टमी को धूमधाम से मनाया



जानकारी के अनुसार 09 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, में नवरात्रि के उपलक्ष्य में ‘‘दुर्गा अष्ठमी‘‘ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं विद्यालय के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी ने माँ दुर्गा जी की चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया । 

उन्होने बच्चो को बताया कि शास्त्रों के अनुसार प्रतिवर्ष 4 नवरात्रि होती है, जिसमें चैत्र नवरात्रि मुख्य रूप से प्रमुख मानी जाती है। 

 दुर्गा पूजा अथवा दुर्गोत्सव अथवा शरदोत्सव पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, झारखण्ड, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, कश्मीर, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में मनाया जाने वाला एक वार्षिक हिन्दू पर्व है। 


जिसमें हिन्दू देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। इसमें छः दिनों को महालय, षष्टी, महासप्तमी, महा अष्टमी, महा नवमी के रूप में मनाया जाता है। 


दुर्गा पूजा का पर्व हिन्दू देवी दुर्गा की बुराई के प्रतीक राक्षस महिषासुर पर विजय के रूप में मनाया जाता है। अतः दुर्गा पूजा का पर्व बुराई पर भलाई की विजय के रूप में माना जाता है। इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम अनघा द्धिवेदी ने माँ दुर्गा का अभिनय किया एवं दुर्गा स्तुति करते हुए एक सुन्दर सा समूह नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें गौरी शुक्ला, आयुशी, आराध्या पण्डेय, नित्या मोदनवाल एवं हिफजा सेख आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 


इसके अतिरिक्त एक जूनियर ग्रुप एवं सीनियर ग्रुप ने इन्टर हाउस बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक नवरात्रि एवं राम नवमी था, जिसमें जूनियर ग्रुप में सुभाष हाउस चतुर्थ, आजाद हाउस तृतीय, गॉधी हाउस द्धितीय तथा टैगोर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


 इसी क्रम में सीनियर ग्रुप में सुभाष हाउस चतुर्थ, आजाद हाउस तृतीय, टैगोर हाउस द्धितीय तथा गांधी हाउस नें प्रथम स्थान प्राप्त करके अपना परचम लहराया। 


इसके अलावा कक्षा-6 से 8 तक के बच्चों ने अलग हाउस बोर्ड सजाया था जिसमें कक्षा-6 तृतीय, कक्षा-8 द्धितीय एवं कक्षा-7 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में जूनियर ग्रुप से आराध्या श्रीवास्तव, तनमय श्रीवास्तव, विनायक मिश्रा, आस्था तिवारी, अनय सिंह, सबा फिरदौस, श्रृयांश सिंह एवं शिखर मिश्रा नें माँ दुर्गा एवं दुर्गाष्टमी के बारे में अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। 


सीनियर ग्र्रुप में अंशिका श्रीवास्तव, प्रियश प्रसून, सोनी पाण्डेय, शिवेन्द्र शुक्ला, आयुश तिवारी, हर्ष पटेल, अंलकृत दीक्षित, सादमा आबदीन एवं आयुशी श्रीवास्तव बहुत ही सुन्दर ढंग से अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया । 


अंत में ‘‘दुर्गा अष्ठमी‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें सभी को दुर्गा अष्टमी एवं राम नवमी के सांस्कृति कार्यक्रम को देखकर एवं तालिया बजाकर प्रशंसा किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी नें इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय व प्रधानाचार्य संन्तोष श्रीवास्तव, एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित शिक्षकगण में मणि शंकर पाण्डेय, टी0एन0 शुक्ला, पूनम चौहान, लता श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, प्रियंका शुक्ला, उर्वशी शुक्ला आदि लोगों नें ‘‘दुर्गा अष्ठमी‘‘ के पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे