Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ग्राम प्रधान पति पर आवासों में 20-20 हजार रुपये की वसूली करने का लगा आरोप,पीड़ितों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार



कमलेश

धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरैयां में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति पर आवासों में मनमानी कर अपने नजदीकियों को देने के साथ साथ 20-20हजार रुपये उच्च अधिकारियों को देने के नाम पर वसूली करने के आरोप लगाया है। 


गांव में हो रहे भ्रस्टाचार से परेशान कुछ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्रों में प्रार्थना पत्र देकर जांचकर कार्रवाई की मांग की है।


धौरहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरैया निवासी श्याम मनोहर पुत्र भगवानदीन,लालाराम पुत्र कृष्ण लाल,शिवप्रसाद पुत्र सुंदर लाल व रमेश पुत्र श्रीकेशन ने जिलाधिकारी को दिए गए शपथ पत्रों में आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान सुशीला देवीके पति सुनील कुमार उनका कार्यभार देखते है जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाले आवासों के वितरण में पक्षपात किया है। 


साथ ही यह भी बताया कि जनवरी में आवास दिलाने के की बात कह उच्च अधिकारियों को रुपये देंना बताकर 20,000-20,000 रुपये ठग लिए है। 


जिनको सूची में नाम होने के बावजूद भी आज तक न ही आवास मिला न ही पैसे वापस मिले है। इस मामले मे प्रार्थीगणों ने जब ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी से बात तो वह उल्टे उन लोगों को तरह तरह की धमकी देते फिर रहे है। 


वहीं इस बाबत एडीओ पंचायत बलराम ने बताया कि उनकी अभी जल्द ही में पोस्टिंग हुई है। मामले की जानकारी नहीं है।पता कर जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। 


फिलहाल कुछ भी हो पिछले कुछ दिनों से धौरहरा तहसील क्षेत्र में आवास,हैंडपम्पों के रिबोर, रास्तों में लगाई जा रही इंटरलाकिंग,मिट्टी पटान में हो रहे तरह तरह से घोटालों की क्षेत्र में चर्चाएं चारों ओर हो रही है। जिसको न तो कोई सुनने वाला है न ही देखने वाला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे