कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा तहसील क्षेत्र में रविवार को सायं एक नया मामला प्रकाश में आया जब 5 लाख के बकायेदार ग्राम ओझपुरवा के ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार यादव(के के यादव)का ट्रैक्टर ,ट्रॉली व पल्सर बाइक को तहसीलदार धौरहरा के नेतृत्व में राजस्व संग्रह अमीन एव अन्य राजस्व टीम की उपस्थिति में कुर्क कर तहसील परिसर में खींचकर खड़ा कर दिया गया।
जिसको देख ग्राम प्रधान समेत पूरे गांव में खलभली मच गई। वही पूरे मामले की जानकारी पाकर लोगों में ग्राम प्रधान के प्रति तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
धौरहरा तहसील क्षेत्र के ओझापुरवा गांव निवासी ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार के पिता पर वर्ष 2007 में हुई मार्ग दुर्घटना के मुकदमें में 2,48,000 रुपये की आरसी कटी थी जिसको अपने प्रभाव से उन्होंने जमा न कर मामले को दबवा कर चुप्पी साधे रहे।
इसी दौरान उनकी मौत हो गई। जिसकी आरसी उनके वारिसों के नाम 2021 में दर्ज होकर कार्यालय तहसील को मिली। जिस पर वर्ष 2007से जमा होने तक 6प्रतिशत ब्याज मिला कर अब करीब पांच लाख रुपये मूलधन हो गया।
जिसको जमा करने के लिए नियमानुसार मांग पत्र जारी किया गया था बावजूद वारिसों ने ध्यान नहीं दिया गया। जिसको लेकर रविवार को तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ल की अगुवाई में राजस्व संग्रह अमीन एव अन्य राजस्व टीम की उपस्थिति में ट्रैक्टर ट्राली व एक बाइक कुर्क कर तहसील परिसर में खींचकर खड़ा कर दिया गया।
इस बाबत तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ल ने बताया कि 248000 रुपये के मार्ग दुर्घटना कर की आर सी 2007 में केके यादव के पिता के नाम जारी हुई थी जिसे अपने प्रभाव से उन्होंने अभी तक रुकवा रखा था।
इनके पिता की मृत्यु के बाद वह आरसी वारिसों के नाम जारी हुई जो दिसम्बर 21 में तहसील कार्यालय को प्राप्त हुई। जिस पर 2007 से जमा होने तक 6%ब्याज वसूला जाना है जो अब लगभग 5 लाख मूलधन और ब्याज मिलाकर हो चुका है।
नियमानुसार मांगपत्र जारी किया गया था। लेकिन बकायेदारों द्वारा जमा करने में हिला हवाली की जा रही थी। जिसके कारण आज उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ