Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मां बानगढ़ के श्री चरणों में मत्था टेक कर परिवार की खुशहाली व सुख समृद्धि के लिए की कामना


वीडियो


मनकापुर गोंडा।  शनिवार  देर शाम श्री बान गढ़ देवी मंदिर प्रांगण में  नगर की माताओं एवं बहनों ने भजन  कीर्तन के साथ मां भगवती की आराधना की। सुन्दर सुंदर मधुर भक्तिमय भजनों को  गाकर माता रानी का गुणगान किया ।


 सभी ने मां के  श्री चरणों में मत्था टेका और माता रानी से परिवार की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना करते हुए मां का   आशीर्वाद लिया।


कस्बे के मध्य स्थित प्रसिद्ध श्री बान गढ़ देवी मंदिर परिसर में शनिवार   देर शाम मनकापुर बाजार की माताएं एवं बहनों संग नगर बधुओ  द्वारा पूजन - अर्चन के साथ सुंदर- सुंदर सुमधुर भक्तिमय भजनों को गाकर मां भगवती का गुणगान किया । 


नगर बधुओ ने थाल सजाकर मइंया बान गढ़ वाली की आरती उतारी। सभी ने मां के श्री चरणों में मत्था टेका। और परिवार की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना करते हुए मां का आशीर्वाद लिया।



माताओं /बहनों ने मइया बान गढ़ वाली  की जय, रूदवा पुर समय महारानी की जय ,बाला जी सरकार की जय के गगनभेदी उद्घोष से नगर का वातावरण  भक्तमंय हो गया।

 

इस मौके पर मनकापुर बाजार की दर्जनों माताएं एवं बहनों संग दर्जनों नगर - वधूओं की भारी भीड़ उमड़ी। 


कार्यक्रम को अंत में (उपजा) इकाई मनकापुर के तहसील अध्यक्ष अमर चंद गुप्ता सापत्नीक पूनम गुप्ता ने कार्यक्रम में शामिल सभी माताओं/ बहनों संग नगर- वधुओ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।


मनकापुर व्यापार सेवा समिति के अध्यक्ष गिरजेश कसौधन के परिजनों द्वारा आए हुए सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे