गौरव तिवारी
प्रतापगढ़ :उदयपुर (राजस्थान) में सम्पन्न हुए कांग्रेस चिंतन शिविर गत दिवस सम्पन्न हो गया, जिसमें अनेक प्रस्ताव आये और उन्हें सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया।
चिंतन शिविर में पारित प्रस्तावो पर चर्चा हेतु आज यहां जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ0लालजी त्रिपाठी की अध्यक्षता में कांग्रेस के साथियों की एक वैठक आयोजित हुई, जिसमें चिंतन शिविर में पारित प्रस्तावों पर चर्चा की गई व उपस्थित कांग्रेसजनों ने स्वागत किया और कहा कि प्रस्तावों के लागू किये जाने से कांग्रेस निश्चित रूप से मजबूत होगी।
बैठक का संचालन उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह ने किया।
इस अवसर पर डा0 वी0के0सिंह, वेदान्त तिवारी, सुरेश मिश्र, संतोष शर्मा, हीरा सिंह, राम कुमार पटेल, राकेश पांडेय, दीपक शुक्ल, जय करन वर्मा, दिनेश वर्मा, श्याम शंकर तिवारी सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ