Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रमोद तिवारी ने उर्स में अमनों शांति के लिए की दुआ, मृतक छात्र के परिजनों को बंधाया ढांढ़स



गौरव तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने सोमवार को नगर पंचायत के खानापटटी वार्ड में उर्स सूरती शाह रहमतुल्लाह अलैह के जलसे में मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी की।


प्रमोद तिवारी ने जलसे मे कहा कि मुल्क की सलामती तथा तरक्की के लिए हमें नेकी के रास्ते पर ईमान के साथ खड़े होना चाहिये। 


श्री तिवारी ने मजार पर गुलपोशी के दौरान परवर दिगार ए आलम से मुल्क की अमनों शांति तथा लोगों की भलाई के लिए दुआ भी मांगी।


 श्री तिवारी ने कहा कि हिन्दुस्तान की बुलन्दी सदैव मुल्क के लोगों के बीच सदियों से मजबूती से दिख रही कौमी एकता है।


 इसके पहले जलसे के आयोजक दानिश खॉन व शम्स खान ने प्रमोद तिवारी का स्वागत किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अमित सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सिकंदर खान, वसीम खान, बेलाल रहमानी आदि रहे। इसके पूर्व प्रमोद तिवारी ने सांगीपुर के राजमतीपुर में पार्टी कार्यकर्ता ओम पाण्डेय के घर पहुंचे। 


यहां श्री तिवारी ने छात्र शिव नारायण पाण्डेय गोलू के निधन पर परिवारजनों से मिलकर संवेदना जताई। प्रमोद तिवारी के पहुंचने पर मृतक छात्र के परिजन फूट फूट कर रोने लगे। 


इससे काफी देर तक माहौल गमगीन हो गया। श्री तिवारी ने परिजनों को घटना की निष्पक्ष जांच कराये जाने का भरोसा दिलाया। 


श्री तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन भी किया। श्री तिवारी के साथ सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, सुधाकर पाण्डेय, रिंकू सिंह परिहार, दृगपाल यादव आदि रहे। 


इधर मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी आज मंगलवार को दिन मे सवा तीन बजे बेलहा के जगदीश्वर नाथ धाम मे आयोजित स्थापना महोत्सव कार्यक्रम मे भाग लेंगे। 


वहीं प्रमोद तिवारी दिन में साढे तीन बजे से सांय पांच बजे तक लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे