रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सोमवार को गोंडा-लखनऊ फोरलेन मार्ग पर स्थित पिपरी पेट्रोलपंम्प के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा बाल बाल बच गया।
घटना के अनुसार आदर्श मिश्रा 19 व आदित्य वर्मा बाइक द्वारा लखनऊ से बलरामपुर के लिये निकले थे।
गोंडा- जरवल फोरलेन स्थित पिपरी पेट्रोलपंम्प के पास धर्मकांटा के सामने रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय अचानक एक साइकिल सवार के आगे आ जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया।
जिससे आदर्श मिश्रा बस के पिछले हिस्से के नीचे आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। जबकि आदित्य वर्मा को हल्की चोटें आईं है।
घायल आदर्श मिश्रा को एम्बूलेंस से स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहां मौजूद डाक्टर मोहम्मद मुदस्सिर खान ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मृतक आदर्श मिश्रा जनपद बहराइच का निवासी बताया जाता है जबकि आदित्य वर्मा बलरामपुर का निवासी है। पुलिस ने मृतक की मोबाइल व आदित्य वर्मा से मिली जानकारी के आधार पर परिजनों को सूचना दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ