Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सरयू नदी में नाव किनारे लगाने गया युवक अचानक आई तेजधारा में बहा



पुलिस व तहसील प्रशासन युवक की खोज में लगा

आयुष मौर्या

धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा क्षेत्र के रामनगर बगहा गांव किनारे निकली सरयू(घाघरा) नदी में नाव किनारे लगाने गया 22 वर्षीय युवक नदी में अचानक पानी बढ़ने से आई तेज धारा में बह गया।


जिसकी जानकारी पाकर पूरे गांव अफतफरी मच गई। काफी खोजबीन के बाद जब युवक नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस समेत तहसील प्रशासन को सूचना देकर युवक को खोजने के लिए मदद मांगी।

जिसको देख घटना स्थल पर पहुचीं पुलिस व तहसील प्रशासन स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की खोज में जुटे हुए है।


धौरहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर बगहा मजरा बगहा निवासी मौजी लाल मौर्य व उनका 22 वर्षीय पुत्र अजय कुमार मौर्य सरयू नदी में पड़ी नाव को खेतों में जाने के लिए किनारे लगाने के लिए गए हुए थे जहां अचानक नदी में पानी बढ़ने से आई तेज धारा में उसकी नाव अनियंत्रित हो गई। 


जिसमें अजय तेज धारा में गिरकर बह गया। जिसको तेजधारा में बहता देख उसके पिता ने उसको बचाने का प्रयास किया पर कामयाब नहीं हो सके। 


जिसकी सूचना उन्होंने गांव में दी तो उसके परिवार समेत गांव में अफ़रातफ़री मच गई। सूचना पाकर पहुचीं धौरहरा पुलिस व तहसील प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे अजय की खोजबीन में जुट गए है। 


वहीं खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल सका था। इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी टीएन दुबे ने बताया कि नदी में अचानक पानी बढ़ने से नाव अनियंत्रित हो गई जिसमें अजय तेज धारा में बह गया वहीं उसका पिता बच गया। 


जिसकी खोज के लिए कोतवाल डीपी शुक्ल की अगुवाई में स्थानीय गोताखोर लगे हुए है।



एक माह पहले ही हुई थी अजय की शादी

रामनगर बगहा निवासी 22 वर्षीय युवक जो सरयू (घाघरा) नदी में डूब गया उसकी 22 अप्रैल को ही शादी हुई थी। वह अपने माँ-बाप का इकलौता बेटा था। 


जिसके डूबने की सूचना पाकर जहां उसकी ससुराल में मायूसी छाई हुई है वहीं पूरे गांव में उसको लेकर लोगों की आंखे नम है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे