Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज पुलिस का विरोध करना लोगों को पड़ा महंगा,16 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज



 रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। मार्ग दुर्घटना के बाद मार्ग को जाम करना व पुलिस का विरोध करना लोगों को महंगा पड़ गया। 


गत दिनों जोगिन पुरवा निंदुरा में मार्ग दुर्घटना के बाद मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने व पुलिस से झड़प के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 


थाना कटरा बाजार में तैनात उपनिरिक्षक अभिषेक मिश्रा की तहरीर की पर  16 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 


जिसमे अकबुद्दीन, मोहम्मद रजा, फैसल, सिकन्दर, फतह, तपसीर, ईनूद, इमरान, चांद, अमजद, दिलखुस, सहील, अफरोज, घसीटे, कहारुल व हसमत सहित 50 अज्ञात लोग शामिल हैं। 


आरोप है कि

बीते 12 जून को ग्राम निंदूरा जोगिन पुरवा के पास मार्ग दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी। 


आरोपियों ने मार्ग जाम करके आवागमन बाधित कर दिया था। सूचना पाकर वह पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मार्ग खाली करने को कहने लगे। 


इसके बावजूद भी आरोपी कार्य सरकार में बाधा उतपन्न कर रहे थे। जिसकी फोटो ग्राफी उनके पास मौजूद है। 


थानाध्यक्ष चितवन कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे