![]() |
रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को करनैलगंज में आस्था का सैलाब देखने को मिला।
करनैलगंज नगर में करीब 3 दर्जन स्थानों पर प्रसाद वितरण का कैंप लगाया गया। जगह-जगह प्रसाद वितरण के साथ हनुमान जी के जयकारे गूंजते रहे। जिलाधिकारी के प्रशासकीय मंदिर ठाकुर श्रीराम जानकी मंदिर बालकराम पुरवा में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मंदिर के प्रशासक जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी हीरालाल ने मंत्रोच्चारण के साथ करते हुए भंडारे का प्रसाद वितरण किया।
मंदिर के प्रशासक उपजिलाधिकारी हीरालाल, मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवानन्द जायसवाल व चांदनी ग्रुप फाउंडेशन के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर किन्नर गुरु चांदनी के साथ-साथ उनका पूरा ग्रुप भंडारे में प्रसाद वितरण कर रहा था।
दूसरी तरफ चौक घंटाघर पर आदिशक्ति मां भवानी मंदिर और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह नगर के करीब 3 दर्जन स्थानों पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ और हनुमान जी के जयकारों से नगर गुंजायमान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ