![]() |
मैराज शेख
मसकनवा गोण्डा: हाकिकुल्लाह चौधरी पी० जी० कॉलेज एवं एम. यू. चौधरी इंटर कॉलेज खोडरे के छात्र एवं शिक्षकगण शामिल हुए।
![]() |
इस अवसर पर हाकिकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक प्रोफेसर जावेद अख्तर सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और योगा के नियमित योगाभ्यास स्वस्थ जीवन के लिये आवश्यक है ।
यह हमारी मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है उन्होंने कहा योग अपनाइये और खुद को स्वस्थ एवं निरोग बनाइये।
इंटरनेशनल योगा दिवस में हकीकुल्लाह चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के अल्तमस खान, अबू ताहिर, अरविंद कुमार, सत्य प्रकाश शुक्ल, नुरुल हुदा, शुभम शुक्ला, परवेज अहमद खान, कोमल गुप्ता, बृजमती देवी, विपुल कुमार, हबीबुर्रहमान एवं पी० जी० एवं इंटर कॉलेज के शिक्षकगण आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ