सोनबरसा की छात्रा सुषमा ने एक घंटा एक मिनट तक बिना पलक झपकाए आंखें रखी खुलीं
पँश्याम त्रिपाठी
गोण्डा: शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्कूल के शिक्षकों बलजीत सिंह कनौजिया, रामानुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, अमर ज्योति शर्मा, पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा व चित्रावती मौर्य ने बच्चों के बीच योग के नमूने पेश किए।तथा योगा एवं प्राणायाम के महत्व के बारे में जानकारी दी।
जिसमें आरती यादव, कमरुन्निसा, ज्योति, शिवानी, सुषमा, सुरेंद्र यादव, सूरज यादव, रूमा, मनीषा मौर्या, अमन, काजल, केश्मी, सुमन, लक्ष्मी रमण त्रिपाठी, मुनिया तिवारी, काजल तिवारी, रूमा, काजल यादव आदि के साथ लगभग 50 बच्चों ने हिस्सा लिया।
योग व प्राणायाम के तहत शीर्षासन, मयूरासन, अनुलोम-विलोम, धनुरासन, मकरासन, सर्वांगासन, हलासन, पद्मासन, सांस रोकना, पलक पर काबू रखना आदि का अभ्यास किया।
आज के योगा की खास बात यह रही कि पलक पर कंट्रोल के क्रम में आरती यादव ने 24 मिनट 20 सेकंड, खुशनाज बानो ने 29 मिनट, शिवानी भारती ने 41 मिनट 45 सेकंड तथा सुषमा भारती ने 1 घंटा 1 मिनट बिना पलक झपकाए आंखें खुली रखीं।
जो कि अचंभित करने वाली बात है। इन चारों बच्चों को कॉपी व पेन देकर सम्मानित किया गया तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक बलजीत सिंह कनौजिया ने चारों बच्चों को उपहार स्वरूप लोवर व टीशर्ट देने का वचन दिया।