लम्बित विवेचनाओं पर लालगंज व संग्रामगढ़ के दरोगाओं की एएसपी ने कसी पेच, लापरवाही पर किया आगाह



गौरव तिवारी

लालगंज,प्रतापगढ़:  जिले के अपरपुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा ने शनिवार की शाम लम्बित विवेचनाओं को लेकर लालगंज तथा संग्रामगढ़ के थानेदारों की जमकर क्लास ली। 


एएसपी ने सीओ कार्यालय में देर रात तक थानेदारों से अब तक दर्ज मुकदमों की विवेचना की प्रगति केा लेकर समीक्षा की। समीक्षा में लालगंज कोतवाली में सर्वाधिक विवेचनायें लंम्बित देखकर एएसपी खासे नाराज दिखे । 


उन्होने दरोगाओं को महिला अपराध से जुड़े दर्ज मुकदमों में निस्तारण के साथ आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई में भी शिथिलता पर जमकर फटकार लगाई। 


पास्कों एक्ट के मुकदमों में एएसपी ने गम्भीरता से जांच कर नामजद आरोपियों को जेल भेजे जाने के कड़ें निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान एएसपी ने सप्ताह भर बाद फिसडड्ी पाये जाने वाले दरोगाओं के एसपी को निलम्बन की रिपोर्ट भी भेजे जाने की चेतावनी दी। 


सीओ रामसूरत सोनकर को भी एएसपी ने विवेचनाओं के निस्तारण में प्रतिदिन थानावार प्रगति की समीक्षा किये जाने को कहा। 


इस दौरान प्रभारी निरीक्षक लालगंज कमलेश पाल तथा संग्रामगढ़ एसओ सत्येन्द्र राय ने एएसपी को वंाछित जानकारियां प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने