![]() |
मैराज शेख
मसकनवा/गोंडा:गोंडा के बभनजोत ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर माफी में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने में ग्राम प्रधान व सचिव भी शामिल हैं ।
शौचालय में ताले लटके है। तो वहीं ग्रामीण खुले में शौच करने को विवश है।
ग्राम पंचायत दौलतपुर माफी में लाखों रुपए की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए भारी भरकम बजट खर्च कर बनाए गए हैं। इस सामुदायिक शौचालय का लाभ किसी को भी नहीं मिल पा रहा है।
इन्हें प्रयोग में लाने की सबसे बड़ी बाधा साफ सफाई को लेकर आ रही है। शौचालय के रखरखाव के लिए जिम्मेदारी समूह को सौंप तो दिया गया ।
लेकिन इसकी सही तरह से मानिटरिंग नहीं हो रही।
सामुदायिक शौचालय को समूह के संचालन का जिम्मा सौंप दिया गया है।
इसके साफ-सफाई को लेकर बाकायदा ₹9000 समूह को प्रति महीने दिए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी सामुदायिक शौचालय में महीनों से ताले लटक रहे हैं।
ग्राम पंचायत दौलतपुर माफी में तैयार सामुदायिक शौचालय हैंडोवर होने के बाद भीI अभी तक ताला नहीं खुला। इससे यह साफ साफ- जाहिर होता है। की कहीं ना कहीं स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने जिले में ब्लाक के आला अधिकारी भी शामिल हैं।
प्रशासनिक अम्लों की लापरवाही के चलते शौचालयों के निर्माण होने के बाद ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है निर्माण के बाद शौचालय में ताला लटक रहा है जिससे ग्रामीण खुले में शौच करने के लिए विवश हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ