Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नदी में युवक का शव मिलने से मचा हडकम्प, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम



गौरव तिवारी

लालगंज प्रतापगढ़। सई नदी में अज्ञात युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। छानबीन में सामने आया कि युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव नदी में फेंका गया है। 


काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं होने पर शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। 


पुलिस पड़ोसी जनपद समेत आस-पास के इलाकों में सूचना देकर युवक के शव का शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी। लालगंज कोतवाली के कैथौला गांव के समीप सई नदी के ककरहिया घाट के समीप शुक्रवार की सुबह सात बजे शौच के लिए गये ग्रामीणों में जल में युवक का शव उतराया देखा। 


नदी में शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों मे हडकंप मच गया। सूचना पर लालगंज कोतवाल कमलेश पाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। 


ग्रामीणों की मदद से सई नदी में उतराये शव को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गयी है। 


हत्यारों ने उसका गला रेत दिया था और हाथ की कलाई पर भी धारदार हथियार से कई वार किये थे। 


पुलिस के मुताबिक नदी मंे मिले युवक की उम्र लगभग बाइस वर्ष के आस-पास है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराये जाने को लेकर भरसक प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिल सकी। 


घण्टों प्रयास के बाद भी नदी में मिले युवक के शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 


तलाशी के दौरान मृतक के जेब से तम्बाकू का एक पैकेट ही बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद शिनाख्त के लिए आसपास के जनपदों की पुलिस को भी सूचना दी। 


लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। आशंका जताई गई कि बदमाशों ने युवक की हत्या कहीं और की है। 


पहचान छिपाने के लिए उसके शव को रात में कैथौला गांव के समीप सई नदी में फेंक दिया गया है।


 हालांकि इस बारे में ग्रामीणों और पुलिस की तरफ से कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। 


नदी में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर सीओ रामसूरत सोनकर भी छानबीन के लिए मौके पर पहुंचे। 


कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है, प्रथम दृष्टया हत्या का मामला सामने आ रहा है। 


शव की पहचान होने के बाद ही घटना के बारे मे कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे