Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कारगिल युद्ध के 23वी वर्षगांठ एवं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लांस नायक विजय शुक्ला को दी श्रद्धांजलि




वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां कारीगल विजय दिवस पर लांस नायक विजय शुक्ला को दी गयी श्रद्धांजलि कारोगल युद्ध के 23 वी वर्षगाँठ पर विजय दिवस का आयोजन जय प्रकाश मिश्र (जे०पी०) पूर्व महामंत्री जूनि● वार• एसो. पुरा• प्रतापगढ़ के संयोजन मे आयोजित किया गया। 


कार्यक्राम का शुभ आरम्भ जनपद के पीथीपुर के लाल लांस नायक विजय शुक्ला के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। 


माल्यार्पण करने वाले मे समाज सेवी रोशन लाल उमरवैश्य, जूनि बार एसो. अध्यक्ष इत्युभाल मिश्र, जूनि वार एसो. पुरा० के पूर्व महामंत्री जय प्रकाश मिश्र (जे० पी०) एडवोकेट, परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला, समाजसेवी अलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। 


उसके पश्चात् कारगिल युद्ध मे देश के समस्त सैनिको को शहीद स्थल पर भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की गयी। 


इस पर अवसर पर उपस्थिति बक्ताओ ने कहाकि विपरीत परिस्थितियो मे जिस प्रकार 60 दिनों भारतीय सेना ने भीषण बर्फवारी, बरसात के बीच देश के सबसे ऊँचे टाइगर हिल पर भारतीय तिरंगा फहराया और पकिस्तान की सेना को मुहँतोड़ जवाब दिया उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। 


जनपद के लाल लांस नायक विजय शुक्ला ने 26 जुलाई 1999 को टाइगर हिल पर भारतीय तिरंगा फहराया था। 


लांस नायक विजय शुक्ला के माता-पिता धन्य है जिन्होंने विजय शुक्ला को जन्म दिया। श्रहांजलि के बाद, बन्देमातरम्- बन्देमातरम् का नारा लगया गया और

कार्यक्रम का समापान राष्ट्रगान के साथ किया गया। 


कार्यक्रम में कर्नल आर के सिंह, कैप्टन एम०पी० शुक्ला, सूबेदार मेजर बीरेन्द्र सिंह, नायब सूबेदार श्रवण पाल, नायब सूबेदार के. एन. सिंह, हबलदार मकबूल हुसेन खां, हवलदार अहमद अली, सूबेदार रियाज अहमद, नायब सूबेदार राम असारे सिंह, भा० ज०पा० नेता अवनीश प्रताप सिंह, रुरल बार एसो के जिला अध्यक्ष अंजनी सिंह "बाबा" अनिल तिवारी एड. अनिल सिंह एडवो०, जूनि० बार एसो पुरा० उपाध्यक्ष राधवेन्द्र सिंह, भा० ज०पा० नेता बिद्या सागर शुक्ला, आत्म प्रकाश मिश्र, पूर्व प्रमुख शिवगढ विवेक तिवारी, जितेंद्र सिंह, अतेन्द्र सिंह, शमशाद खाँ, राजेश शुक्ला, सुदीप सिंह, आशीष श्रीवा, सचिन सिंह सहित सैकडो लोग उपस्थिति थे। 


कार्यक्रम में आये हुये सभी अंगतुको का आभार समाजसेबी रोशन लाल उमरवैश्य व जूनि बार एस० पुरा: के पूर्व महामंत्री जय प्रकाश मिश्र व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे