आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी ।कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को चोरी की बाइक समेत एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जिसे जेल भेज दिया गया है जबकि साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।
कफारा चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा मनमतपुर तिराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान बगैर नम्बर बाईक हीरो हाण्डा स्पेल्डंर प्लस काली रोकने के दौरान गिरने के कारण चालक पकडा गया व दूसरा ब्यक्ति भागने में सफल रहा।
पकडे गये आरोपी ने बाईक को 6 माह पूर्व लखीमपुर शहर से चोरी करना बताया।पुलिस के अनुसार पकडा गया आरोपी जमाल पुत्र अब्दुल्ला निवासी कलुवापुर व देशराज पुत्र सुदंर लाल निवासी देवीपुरवा भागने में सफल रहा।
कोतवाली पुलिस कब्जे ने बाईक को कब्जे मे लेकर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ