आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी। सांसद धौरहरा रेखा अरुण वर्मा ने तहसील सभागार में बाढ़ आपदा राहत और बचाव एव अन्य कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बुधवार को तहसील धौरहरा के सभागार में धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा राहत और बचाव एवं अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें तहसील स्तर के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
सांसद ने सभी विभागों से बाढ़ एवं कटान से बचाव के संबंध मे जानकारी ली और सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सांसद ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान एसडीएम धीरेंद्र सिंह, तहसीलदार अवधेश, बीडीओ ईसा नगर नीरज दुबे, रमियाबेहड प्रीति तिवारी, ईओ जितेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार वीरेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक धौरहरा डीपी शुक्ला, रमेश सिंह मूडी,कन्हैया वाजपेयी, इंद्र कुमार शुक्ला,विपनेश वर्मा,
सहित सभी तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ