कृपाशंकर पटेल अर्जुन अवॉर्डी होंगे पीएसएल लेजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड चयन कमेटी के अध्यक्ष | CRIME JUNCTION कृपाशंकर पटेल अर्जुन अवॉर्डी होंगे पीएसएल लेजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड चयन कमेटी के अध्यक्ष
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कृपाशंकर पटेल अर्जुन अवॉर्डी होंगे पीएसएल लेजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड चयन कमेटी के अध्यक्ष



श्याम त्रिपाठी 

नई दिल्ली _ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिन भी महानुभवों ने खेल जगत में अनुकरणीय योगदान दिया है ।


उनको देश के जाने माने खेल प्लेटफॉर्म  प्रो स्पोर्ट्स लीग के द्वारा स्पोर्टस डे  के अवसर पर लेजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा ।


 यह अवॉर्ड समारोह दिनांक 28 अगस्त 22 को कांस्टीट्यूशन क्लब रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित होगा, 


इस अवॉर्ड समारोह अवार्डियो के लिए चयन के लिए एक कमेटीगठित हुई है जिसमे अध्यक्ष के पद पर दंगल फिल्म में आमिर खान के कुश्ती कोच, अर्जुन पुरस्कार विजेता,  कृपाशंकर बेनीवाल  वाइस प्रेसिडेंट मोहित भीम पहलवान, सचिव  नदीम पहलवान,  कार्यकारी सदस्य के रूप में कृष्ण सिंह, श्याम सिंह, आशीष कुमार  कार्यरत होंगे।


 कमेटी ने अवॉर्ड कैटेगरी में   बेस्ट कोच, बेस्ट खिलाड़ी, बेस्ट स्पोर्टस मीडिया, बेस्ट खेल परमोटर आदि रखे हैं नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 18 अगस्त है ।


नॉमिनेशन बिल्कुल फ्री है इच्छुक कैंडिडेट  से निवेदन है की अपना बायो डाटा कमेटी के ऑफिशियल नम्बर 7844823823 पर व्हाट्सएप कर दे

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे