अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना ललिया में तैनात उप निरीक्षक अरुण कुमार गौतम को मामूली विवाद में युवक के ऊपर पिस्टल तानना तथा अभद्रता करना काफी महंगा पड़ गया । पिस्तौल तानने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने आरोपी उपनिरीक्षक अरुण कुमार गौतम को निलंबित कर दिया है ।
12 जुलाई को सोशल मीडिया पर थाना ललिया में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात अरुण कुमार गौतम द्वारा युवक के ऊपर पिस्तौल तानने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ । वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार मिश्र को जांच का निर्देश दिया । जांच में वीडियो सही पाया गया जिसके बाद तत्काल प्रभाव से यस आई अरुण कुमार गौतम को निलंबित कर दिया गया । नीलम्बन लेटर में बताया गया है कि उप निरीक्षक अरुण कुमार गौतम के पास सर्विस पिक्चर नहीं है उन्होंने एयर गन जैसे कार्य करने वाली पिस्टल ले रखी थी जिसका उपयोग उन्होंने युवक को धमकाने में किया है । पुलिस अधिकारी द्वारा इस प्रकार व्यवहार आम जनता के साथ काफी गंभीर है और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें निलंबित किया गया है । अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने पूरे मामले बताया की पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक को निलंबित करके विभागीय जांच के निर्देश दिए गए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ