रमाकांत पांडे
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पट्टी गुमटी में गांजा बेच रही महिला को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है।
आपको बता दें पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सपहाछात नहर पुलिया के समीप से मुखबिर खास की सूचना पर थाने के एसआई राहुल कुमार मय हमराह कांस्टेबल अमित कुमार सिंह महिला आरक्षी कीर्ति शुक्ला व नेहा उपाध्याय तलाश वांछित वारंटी अभियुक्त देखभाल क्षेत्र गश्त पर थे।
इस दौरान मुखबिर खास की सूचना पर सपहा छात नाहर पुलिया के समीप गुमटी से 1 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए शांति देवी पत्नी बुद्धू सिंह निवासी सपहा छात को गिरफ्तार करते हुए स्वापक औषधि और मन प्रभावी वस्तु एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ