कैलाश नाथ वर्मा
गोण्डा।राष्ट्रीय खेल दिवस को समापन हुआ तीन दिवशीय केसीआईटी पब्लिक स्कूल का खेल महोत्सव।
उप निदेशक देवी पाटन व फैजाबाद मंडल पंचायती राज आरएस चौधरी ने सोमवार को खेल महोत्सव में विजयी होने वाले 220 छात्र छात्रओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरष्कृत किया।
इस अवसर पर उप निदेशक आर एस चौधरी ने अपने बचपन की पढ़ाई तख्ती पर लिखाई और घर से टाट पट्टी लाकर विद्यालय में बैठने की बात को शेयर किया,
कहा जब ऐसी पढाई थी ऐसे पद पर विराजमान हुआ,और अब तो बहुत सारी सुविधाएं आप सभी को मिल रही है शिक्षा पूरी तरह से हाईटेक हो गया है ।
आप सभी अच्छे से पढ़ाई करें और ऊँचे से ऊँचे पदों पर जाए। प्रबंधक कमलेश पटेल ने बताया कि 27 अगस्त से शुरू हुआ खेल महोत्सव में कक्षा 1 से 3 के बच्चों में 50 मीटर दौड़ प्रथम वेदांत शुक्ला द्वितीय शिवा पटेल तृतीय अंशिका शुक्ला, 100 मीटर दौड़ में प्रथम शिवा पटेल द्वितीय प्रभास चौधरी तृतीय मोहम्मद इमरान , कक्षा चार से आठ में 50 मीटर दौड़ प्रथम अविरल प्रताप सिंह द्वितीय मोहम्मद मेहताब तृतीय नैतिक भट्ट , 100 मीटर दौड़ में प्रथम मोहम्मद मेहताब द्वितीय नैतिक भट्ट तृतीय अंकित कुमार, 200 मीटर दौड़ प्रथम अविरल प्रताप सिंह द्वितीय सचिन तृतीय अंकित कुमार कक्षा 4 से 8 बालिकाएं में 50 मीटर एवम 100 मीटर दौड़ प्रथम दिव्यांशी वर्मा द्वितीय अदिति सिंह तृतीय महिमा भट्ट , 200 मीटर दौड़ में प्रथम दिव्यांशी वर्मा द्वितीय पायल दुबे तृतीय पलक दुबे , हॉप्सकॉच में प्रथम आयुष कुमार द्वितीय तनु तिवारी प्रथम कुशाग्र पटेल , कुर्सी दौड़ कक्षा चार से आठ में आदर्श कुमार, चेयर रेस क्लास 1 से 3 में आंशी सिंह , इन/आउट गेम में कक्षा 1 से 3 में अंश कुमार पुत्र उपेंद्र कुमार , मुर्गा दौड़ में कक्षा 1 से 3 में अंश कुमार पुत्र उपेंद्र
कुमार, बैलून कैच में अंश कुमार पुत्र उमेश कुमार , सात्विक तिवारी , 3 लेग रेस की दौड़ में कक्षा 1 से 3 तक जोड़ी अनिकेत मीना- अर्पित मौर्य , अंश पांडेय -अंश कुमार, शिवांश दुबे -अंश कुमार पुत्र उपेंद्र कुमार, कक्षा 4 से 8 3 लेग रेस जोड़ी किंजल सिंह -अनन्य राय, आयुष राज शुक्ला - राज वर्मा ,अंकित कुमार -सचिन तिवारी , क्लास प्ले इन/आउट गेम में नवाज इरफान खान, चेयर रेस में प्रज्वल पांडे , बैलून कैच में वंश पांडे , क्लास एलकेजी से इन/आउट गेम में नक्श वर्मा ,चेयर रेस में सरबजीत राव बैलून कैच में हितांशी चौधरी , इन/ आउट गेम में क्लास यूकेजी रुद्रांश उपाध्याय ,चेयर रेस में अक्षत श्रीवास्तव ,बैलून कैच में अमोघ तिवारी, रस्साकशी में कक्षा 4 से 8 तक अनामिका राव ,अदिति सिंह, श्रद्धा तिवारी, तनु तिवारी, किरण मौर्य, माही सिंह ,अर्पिता मिश्रा, अमृता मौर्य, दुआ खातून ,शाइस्ता खान ,अनन्या तिवारी, शिखा जयसवाल, अनन्या राव, किंजल सिंह ,आराध्या श्रीवास्तव ,प्राची तिवारी, आराध्या साहू ,पलक सिंह, अनन्या तिवारी, साक्षी कुमारी, भावनी राना, रस्साकशी कक्षा 4 से 8 तक के लड़के में अवनीश कुमार, विमल मिश्रा, अहम खान ,तनिष्क श्रीवास्तव, आयुष, मोहम्मद मेहताब, आभास ,अनुभव सिंह ,मो. अली, सौरभ मिश्रा, आदर्श कुमार, कुलदीप वर्मा, आयुष पासवान, रितेश गुप्ता, राज वर्मा ,आयुष राज शुक्ला, अनय पुरी, अहम खान, फैसल खान, शोभित मौर्य , कक्षा 4 से 8 की छात्राओ खो-खो में जानवी सिंह, दिव्यांशी वर्मा ,महिमा भट्ट ,गुंजन मिश्रा, ज्योति सैनी ,निष्ठा तिवारी, मीनाक्षी तिवारी, श्रुति कुमारी, कोमल कनौजिया, कीर्ति गुप्ता, नीलांशी मौर्य ,सोनम मीना , प्रिंसी पांडे, मिस्ठी जायसवाल ,पायल दुबे ,साक्षी ओझा, कल्याणी विश्वकर्मा ,दर्शी बाल्मीकि, पलक दुबे, मानवी गुप्ता , कक्षा 4 से 8 तक खो-खो बालक में अविरल प्रताप सिंह, यश कुमार ,अंकित, अक्षत ,मयंक, सचिन ,राज सिंह, समीर अहमद, हिमांशु कुमार ,आर्यन सिंह ,मोहम्मद अली, गोविंद तिवारी, शेर सिंह मीना ,सूरज चौहान, अभिषेक सिंह, किशन ,आदर्श मौर्य, शिवा उपाध्याय, दिव्यांश वर्मा ,अंजनी मौर्य , क्रिकेट में शेर सिंह मीना ,अंकित कुमार, राज सिंह ,सचिन तिवारी, विमल मिश्रा, दिव्यांश वर्मा ,कुलदीप वर्मा, हिमांशु कुमार, साक्षी ओझा ,अभिषेक सिंह, नैतिक भट्ट, मोहम्मद अली ,अनन्या तिवारी , बोरा रेस में आयुष कुमार, कुलदीप वर्मा, सूरज चौहान, कक्षा 1 से 3 में लूडो में अंजलि वर्मा, कैरम में शाश्वत तिवारी , प्ले से यूकेजी लेटर गेम में प्ले से शशांक पाठक, एलकेजी से अनुभव पांडे, कृतश्री पटेल, यूकेजी से सौम्या विजयी रही जिन्हें प्रमाणपत्र और मेडल देकर पुरष्कृत किया गया।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ