रवि दुबे
लालगंज, प्रतापगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर रविवार की शाम नगर के शिवकुटीपुरम में सामूहिक सुंदरकाण्ड व भण्डारे मे श्रद्धालुओं का जमघट दिखा।
सामूहिक सुन्दरकाण्ड के समापन पर सांस्कृतिक दल द्वारा वृंदावन तथा गोकुल की परम्परा के हुए मनोहारी भजनों में भी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध दिखे।
भण्डारे मे देर शाम तक श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध होकर कान्हा का महाप्रसाद चखते देखा गया। कार्यक्रम में चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, भगवताचार्य विनय शुक्ल ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पूजन अर्चन में शामिल हुये।
आचार्य राजेश पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य कन्हैया के जन्म पर वहां मौजूद महिला श्रद्धालुओं ने भी भजन कीर्तन व सोहर से समां बांधी।
इस मौके पर समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र, छोटे लाल सरोज, नवीन शुक्ल, बृजेश द्विवेदी, रामबाबू मिश्र आदि रहे।
कार्यक्रम में शिवकुटीपुरम के लोगों को सामूहिक रूप से भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराने मे उत्साहमय देखा गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ