अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी मुख्यालय परिसर में सोमवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को भारतीय हांकी के दिग्गज मेजर ध्यानचन्द्र की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है ।
मेजर ध्यानचन्द्र ने वर्ष 1928 और 1936 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में भारत को स्वर्ण पदक की पहली हैट्रिक दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।
इसीलिए मेजर ध्यानचंद की जयंती अवसर पर राष्ट्रिय खेल दिवस मनाया जा रहा है ।
सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी द्वारा बिभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं मे वालीबाल, बैडमिंटन, 100 मीटर व 400 दौड़ प्रतियोगिता किया गया ।
वालीबाल खेल प्रतियोगिता केंद्रीय विद्यालय बलरामपुर, स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर और सशस्त्र सीमा बल टीम के मध्य आयोजित की गयी ।
वालीबाल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर की टीम विजय रही ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ