गौरव तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर ब्लाक के देउम पूरब गांव में दर्जन भर ग्रामीणों ने मनरेगा के कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर विरोध जताया।
आरोप लगाने वाले ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मनरेगा योजना में एक कार्ययोजना पर बिना कार्य कराए ही मजदूरों का भुगतान दिखाकर सरकारी धन गड़प किया गया है।
शिकायत पर गांव के प्रधान तथा तकनीकी सहायक व पंचायती सचिव पर अनियमितता का आरोप लगाया गया है।
शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों को जब ब्लाक मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी नही मिले तो वह नारेबाजी करने लगे।
हालांकि शिकायतकर्ताओं ने ब्लाक मुख्यालय पर मौजूद अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को शिकायती पत्र सौंपकर अनियमितता की जांच की मांग उठाई।
विरोध जताने वालों में रामदेव गुप्ता, धनंजय मिश्र, संतोष यादव, पवन मिश्र, बाबूलाल वर्मा, शिवराम पासी, मोती गुप्ता, राजाराम गुप्ता आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ