करनैलगंज:12 लाख कावंरियों ने सरयू में लगाई आस्था की डुबकी | CRIME JUNCTION करनैलगंज:12 लाख कावंरियों ने सरयू में लगाई आस्था की डुबकी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:12 लाख कावंरियों ने सरयू में लगाई आस्था की डुबकी



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। जिले का सबसे बड़ा त्योहार कजरीतीज पर जलाभिषेक के लिए सोमवार की सुबह से ही लाखों कांवड़ियों की आस्था सरयू तीरे हिलोरें मारती रहीं।

दूर दराज जिले व इलाकों से आए हजारों कांवड़िये तो रविवार की रात से ही सरयू घाट पर पहुंच गए थे। 


लेकिन सोमवार की सुबह शहर से लेकर गांवों के लाखों कांवड़िये विभिन्न साधनों से करनैलगंज स्थित सरयू तीरे कटरा घाट पर पहुंच गए।

सुबह चार बजे से भगवा वस्त्र धारण किए श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर पात्र में जल भरा और शिवालयों की ओर रवाना हो गए।

इस दौरान बोल बम के जयकारे गूंजते रहे। स्नान व जल भरने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा और रात में भी चलता रहेगा।

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कई बैरियर बनाए गए। आपातकालीन एंव प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया।


सोमवार को सरयू से जलभर कर करीब 12 लाख कांवड़ियों का जत्था खरगुपुर स्थित पृथ्वीनाथ शिवमंदिर, गोण्डा स्थित दुःखहरण नाथ मंदिर सहित स्थानीय बरखंडी नाथ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए रवाना हुआ। 

करीब 50 किलोमीटर की दूरी तक कांवड़ियों से सड़क केसरिया रंग में रंगी नजर आई। करनैलगंज से पहाड़ापुर, कटरा बाजार, शांतिनगर, रामापुर, कौड़िया बाजार, आर्यनगर के रास्ते कांवड़िये बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर में स्थित महाभारत शिवलाट पर जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध हो गए। 

कांवड़ियों की सेवा के लिए पूरे रास्तें में में 500 से अधिक सेवा शिविर व खानपान के शिविर लगाए गए। लोगों ने कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए जनरेटर से विद्युत आपूर्ति की और दूर-दूर तक रोशनी लगाई। हर प्रमुख चौराहों पर पुलिस व पीएसी के जवान, होमगार्ड लगे रहे। 

वहीं मेडिकल टीम, एंबुंलेंस तथा डॉक्टरों की टीम मोबाइल पर रही। दूसरी तरह सरयू से जलभरकर करीब पांच लाख कांवड़िए गोंडा नगर के दुखहरन नाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। 

करीब 35 किलोमीटर दूरी तक सैकड़ों शिविर लगाए गए थे। करनैलगंज, चौरी चौराहा, मैजापुर स्टेशन मोड़, बालपुर, माधवपुर, पोर्टरगंज, आंबेडकर चौराहा, टामसन चौराहा, एलबीएस चौराहा, गुरुनानक चौराहा सहित तमाम स्थान पर पुलिस पिकेट बनाया गया और शिविर लगाए गए थे।

             


              नौनिहालों एंव महिलाओं ने भी दिखा खासा उत्साह

कावंड़यात्रा में पुरुषों की अपेक्षा इस बार महिलाओं एंव छोटे-छोटे बच्चों की संख्या भी कम नहीं रही।


नौनिहाल भी पूरे उत्साह से लबरेज नंगे पैर सरयू से जलभर पृथ्वीनाथ, दुःखहरन नाथ महादेव मंदिर के लिए जाते नजर आए।


मेले का जायजा लेते रहे आलाधिकारी

सरयू नदी कटरा घाट पर उमड़े लाखों कांवरियों की सुख सुविधा एंव सुरक्षा को लेकर स्थानीय अधिकारीयों के अलावा जिले के आलाअधिकारी भी जायजा लेते नजर। 


प्रशासन की तरफ से घाट पर लगे कैंप में एसडीएम हीरालाल, बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह, बीडीओ श्रीकांत मिश्रा, तहसीलदार नरसिंग नरायन वर्मा, मेला प्रभारी बृजेश गुप्ता, सिक्रेटरी अभिषेक प्रताप सिंह, व्यवस्थापक रानू पाण्डेय आदि व्यवस्था देख रहे थे।


प्रभारी निरीक्षक बोट पर बैठकर सुरक्षा का लेते रहे जायजा

सरयू में स्नान करते समय किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए नदी में कई नावें लगाई गई थीं। नदी में बैरीकेड्रिग कराई गई थी। 


पीएसी के जवानों व एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया था। कांवड़ियों के हुजूम को देखते हुए खुद कोतवाल सुधीर कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ बोट पर बैठकर सुरक्षा का जायजा लेते नजर आए।


रफ्तार धीमी कर चलाई गईं ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए गोंडा से बुढ़वल जंक्शन के बीच ट्रेनों की स्पीड कम करके संचालित किया गया। हालांकि इस दौरान कुछ काँवाड़िये ट्रेन की चेन पोलिंग कर बोगी से उतरते और रेलवे  ट्रेक पर चलते नजर आए।


जगह-जगह लगा प्रसाद वितरण कैंप

काँवारियों की सुख सुविधा को लेकर समाजसेवियों ने जगह-जगह कैंप लगाकर प्रसाद वितरण कैंप लगाया एंव मेडिकल शिविर का आयोजन किया। 



वहीं मुस्लिम समुदाय से नवयुवक प्रवेज आलम, नफीस अहमद, तालिम सिद्दीकी की अगुवाई में तमाम शिव भक्तों ने काँवरियों को जलपान कराया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे