रजनीश / ज्ञान प्रकाश
दूर दराज जिले व इलाकों से आए हजारों कांवड़िये तो रविवार की रात से ही सरयू घाट पर पहुंच गए थे।
सुबह चार बजे से भगवा वस्त्र धारण किए श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर पात्र में जल भरा और शिवालयों की ओर रवाना हो गए।
इस दौरान बोल बम के जयकारे गूंजते रहे। स्नान व जल भरने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा और रात में भी चलता रहेगा।
कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कई बैरियर बनाए गए। आपातकालीन एंव प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया।
नौनिहालों एंव महिलाओं ने भी दिखा खासा उत्साह
कावंड़यात्रा में पुरुषों की अपेक्षा इस बार महिलाओं एंव छोटे-छोटे बच्चों की संख्या भी कम नहीं रही।
नौनिहाल भी पूरे उत्साह से लबरेज नंगे पैर सरयू से जलभर पृथ्वीनाथ, दुःखहरन नाथ महादेव मंदिर के लिए जाते नजर आए।
मेले का जायजा लेते रहे आलाधिकारी
सरयू नदी कटरा घाट पर उमड़े लाखों कांवरियों की सुख सुविधा एंव सुरक्षा को लेकर स्थानीय अधिकारीयों के अलावा जिले के आलाअधिकारी भी जायजा लेते नजर।
प्रशासन की तरफ से घाट पर लगे कैंप में एसडीएम हीरालाल, बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह, बीडीओ श्रीकांत मिश्रा, तहसीलदार नरसिंग नरायन वर्मा, मेला प्रभारी बृजेश गुप्ता, सिक्रेटरी अभिषेक प्रताप सिंह, व्यवस्थापक रानू पाण्डेय आदि व्यवस्था देख रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक बोट पर बैठकर सुरक्षा का लेते रहे जायजा
सरयू में स्नान करते समय किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए नदी में कई नावें लगाई गई थीं। नदी में बैरीकेड्रिग कराई गई थी।
पीएसी के जवानों व एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया था। कांवड़ियों के हुजूम को देखते हुए खुद कोतवाल सुधीर कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ बोट पर बैठकर सुरक्षा का जायजा लेते नजर आए।
रफ्तार धीमी कर चलाई गईं ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए गोंडा से बुढ़वल जंक्शन के बीच ट्रेनों की स्पीड कम करके संचालित किया गया। हालांकि इस दौरान कुछ काँवाड़िये ट्रेन की चेन पोलिंग कर बोगी से उतरते और रेलवे ट्रेक पर चलते नजर आए।
जगह-जगह लगा प्रसाद वितरण कैंप
काँवारियों की सुख सुविधा को लेकर समाजसेवियों ने जगह-जगह कैंप लगाकर प्रसाद वितरण कैंप लगाया एंव मेडिकल शिविर का आयोजन किया।
वहीं मुस्लिम समुदाय से नवयुवक प्रवेज आलम, नफीस अहमद, तालिम सिद्दीकी की अगुवाई में तमाम शिव भक्तों ने काँवरियों को जलपान कराया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ