गौरव तिवारी
प्रतापगढ़। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में बैठक की गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराने के निर्देश दिये गये है।
मतदेय स्थल बनाने हेतु भवनों का चयन, पुर्ननिर्धारण तथा भवनों के भौतिक सत्यापन का कार्य सम्बन्धित ई0आर0ओ0 एवं एईआरओ द्वारा करा लिया गया है।
जनपद में वर्तमान में 2812 मतदेय स्थल स्थापित है, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1500 मतदाताओं के आधार पर सम्भाजन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद 2577 मतदेय स्थल प्रस्तावित किया गया है।
इस प्रकार 235 मतदेय स्थलों का समायोजन किया गया है। उन्होने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध जो प्रस्ताव किया गया है यदि उक्त प्रस्ताव में कोई सुझाव या आपत्ति हो तो कृपया लिखित रूप से कारण एवं साक्ष्यों के साहित दिनांक 25 अगस्त 2022 तक जिला निर्वाचन कार्यालय प्रतापगढ़ में उपलब्ध करा दें ताकि उसके सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।
बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से डा0 वी0के0 सिंह, भाजपा के जिला मंत्री रामजी मिश्र, आरएलडी के जिला अध्यक्ष आजाद अली, माकपा के जिला सचिव राम बरन सिंह, सपा उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी सहित उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा, एसओसी दयानन्द सिंह चौहान, सभी विधानसभाओं के उपजिलाधिकारी/तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिकारी सहित निर्वाचन कार्यालय के खुर्शीद अहमद व टीएन यादव उपस्थित रहे।